Skip to main content

Posts

Showing posts from April 16, 2017

जाने महाभारत के वे 5 प्रमुख श्राप, जिनका प्रभाव आज भी बना हुआ है !

हिन्दू धर्म ग्रंथो में अनेको श्रापो का वर्णन है तथा हर श्राप में कोई न कोई कारण छुपा था. कुछ श्राप में संसार की भलाई निहित थी तो कुछ श्राप का उनके पीछे छिपी कथाओ में महत्वपूर्ण भूमिका थी. आज हम आपको ऐसे 5 श्रापो के बारे में बताने जा रहे जिनका इतिहास में तो महत्वपूर्ण योगदान था ही परन्तु इनका प्रभाव वर्तमान में भी प्रमाण के रूप में देख सकते है . आइये जाने कौन से थे वे प्रमुख 5 श्राप… 1 .युधिस्ठर ने दिया था सभी स्त्रियों को यह श्राप :-   प्रसिद्ध ग्रन्थ महाभारत के अनुसार जब युद्ध समाप्त हुआ तो माता कुंती ने पांडवो के पास जाकर उन्हें यह रहस्य बताया की कर्ण उनका भाई था. सभी पांडव इस बात को सुनकर दुखी हुए. युधिस्ठर ने विधि-विधान पूर्वक कर्ण का अंतिम संस्कार किया तथा शोकाकुल होकर माता कुंती के समीप गए व उसी क्षण उन्होंने समस्त स्त्री जाती को यह श्राप दे डाला की आज से कोई भी स्त्री किसी भी प्रकार की गोपनीय बात का रहस्य नहीं छुपा पाएगी. 2 . श्रृंगी ऋषि का परीक्षित को श्राप :-   जब पांडवो स्वर्गलोक की और प्रस्थान करने हुए तो उन्होंने अपना सारा राज्य अभिमन्यु के पुत्र परीक्षित के हाथो में सोप दि

माँ लक्ष्मी करती है धन की वर्षा, यदि आपके पर्स में होंगी ये 9 चीजे !

इस संसार में कोई भी ऐसा प्राणी नहीं होगा जो धन की इच्छा न रखता हो, हर कोई यह चाह रखता है की उसके पास इतना सारा धन हो की वह उससे अपनी सभी इच्छाएं पूर्ण कर सके. यदि बहुत सारा नहीं तो कम से कम इतना धन हो की वह अपना गुजारा कर सके. धन को प्राप्त करने के लिए कुछ सही राह चुनते है, वे धन पाने के लिए कड़ी मेहनत करते है परन्तु कुछ लोग छल-कपट का सहारा लेकर अति शीघ्र धन कमाने की कामना करते है. दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी होते है जिनके पास पैसे ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाते. उनकी इस आदत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की सुबह उनका पर्स पैसो से भरा रहता है, लेकिन शाम होते ही कुछ चंद सिक्कों के अलावा उनके पास कुछ शेष नहीं रहता. ऐसे में अधिकतर लोगो की यह शिकायत रहती है की उनके पास धन तो आता है परन्तु वह अधिक समय तक टिक नहीं पाता . इस तरह की समस्या से निपटने के लिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे शास्त्रों से जुड़े अचूक उपाय लाये है जिन्हे अपनाने से आपके पास सदैव धन टिका रहेगा और आपका पर्स कभी खाली नहीं होगा. शास्त्रों में प्रसिद्ध वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आगे बताई जा रही इन 10 वस्तुओं को आप आपने पर्स में रख

कुछ चीज़ों को घर से तुरंत हटा दे, वरना होगा नुक्सान

* दर्पण आपकी आत्मा को चोरी कर सकते हैं बड़े सोने का पानी चढ़ा हुआ दर्पणअधिकांश लोगों ने सुना है कि एक टूटे दर्पण में सात साल तक बुरी किस्मत आती है, लेकिन बरकरार परावर्तक भी अशुभ हैं – बस स्नो व्हाइट, नारसीसस और ड्रेकुला जैसे दु र्भाग्यपूर्ण वर्णों के बारे में सोचें। किंवदंती यह है कि कांच आपकी आत्मा चुरा सकता है। वास्तव में, विक्टोरिया परंपरागत रूप से दर्पण को कवर करते हैं जब किसी की मृत्यु हो जाती है, अगर मृतक की आत्मा अंदर फंस जाती है। * पूजा के कमरे में तीन मूर्तियों या चित्र या भगवान गणेश को रखते हुए घर के अंदर अशुभ घटनाओं को आमंत्रित किया है। आप कितने गणेशों की खरीद के बारे में सावधान! * घर में कुदाल ले जाने के लिए यह दुर्भाग्य है यदि आप इसे गलती से करते हैं, तो उसी दरवाजे के पीछे पीछे चलकर इसे चलाएं – यह बुरी किस्मत को उलटा देगा * प्राकृतिक आपदाओं की तस्वीर और तस्वीरें इसका मतलब न केवल दुनिया भर मेंविपत्तियांहोती है बल्कि ये भी भारी वर्षा, हिमपात और अन्य गंदा मौसम की तस्वीरें दिखाती हैं जो सकारात्मक भावनाओं को ट्रिगर नहीं करते हैं। यह एक बहुत बुरा अंधविश्वास है, इसलिए कृपया अपने

4 गलतियाँ, यदि इन्हें किया शाम के समय, तो कोई नहीं बचा सकता आपको विनाश से

शाम होते ही कितनी बार हमने हमारे बुज़ुर्गो को कई काम करने से टोका होगा, लेकीन हमने बहुत ही कम बार उनकी बातों पर ध्यान दिया होगा, ये माना जाता है शाम के समय कुछ करना वर्जित माना जाता है जिनके करने से देवी-देवता रुष्ट हो जाते है | आज की पीढ़ी इन सब मान्यताओ को अपनी जीवन शैली मई अपनाना भूल गयी है लकिन इसका मतलब ये नहीं है के पुराणिक ग्रंथो की मान्यता कम हो गयी है |तो आज हम आपको यही बताने जा रहे है के शास्त्रो और पुराणों के अनुसार शाम के वक़्त क्या नहीं करना चहिये | शाम के वक़्त हमे कभी भी तुलसी पर जल नहीं चढ़ाना चहिये | शाम के समय न ही तुलसी को जल चढ़ाना चहिये न ही तुलसी के पत्ते को तोड़ना चहिये | तुलसी को जल चढ़ाने का सही समय सुबह का है | सुबह तुलसी पर जल चढ़ाने से घर मे सुख समृद्धि आती है | लकिन शाम को तुलसी को चुना तक नहीं चहिये | शाम के समय कभी भी घर मे झाड़ू नहीं लगाना चहिये , ध्यान रखे शाम को झाड़ू न लगाए ऐसा करने से घर से सकारात्मक ऊर्जा बहार निकल जाती है और घर मे दरिद्रता आती है | इसी लिए शाम होने से पहले ही घर को साफ कर लेना चहिये | शाम के समय कभी भी सोना नहीं चहिये | शाम के समय सोना सेहत