दोस्तों आजकल दौर ऑनलाइन हो गया ज़्यादातर कामो के लिए हमको घर से बहार नहीं जाना पड़ता | सब काम घर बैठे ही हो जाते हैं जैसे की ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट, रिचार्ज आदि | और ऐसे में एस्ट्रोलॉजी यानी की ज्योतिषचार्य भी पीछे नहीं है यानी की आप ज्योतिष से सम्बंधित ज़्यादातर चीज़े घर बैठे ही कर सकते है | ऐसे ही अगर आप चाहे तो घर बैठें अपनी कुंडली कैसे देखे सीख सकते हैं |
कुंडली कैसे निकाले
कुंडली कैसे बनाये सीखना बहुत आसान है वैसे तो इन्टरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट्स हैं जिन पर आराम से फ्री ऑनलाइन कुंडली डाउनलोड कर सकते हैं | तो आइये देखते है कुछ free online janam kundli download websites
जन्म कुंडली देखने के लिए टॉप वेबसाइट्स
- Astrosage.com
- JanamPatrika.com
- MyKundali.com
- FreeKundli.com
- Astrospeak.com
- HindiKundli.com
- ClickAstro.com
जन्म कुंडली कैसे चेक करते हैं ?
जन्म कुंडली चेक करने के लिए आपको ऊपर दी हुई किसी भी वेबसाइट पर जाना होगा जिसमे पेज ओपन होगा जिसके बाद आपको निचे दिए हुए स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे|
कुंडली बनाने का तरीका
- नाम : अपना
- Sex – पुरुष या महिला सेलेक्ट करें
- Date Of Birth – अपनी जन्म तिथि डालें
- Time – अपने जन्म का समय डालें
- DST – 0 या 1 में से कोई भी सेलेक्ट कर लें
- Place – अपना जन्म स्थान डालें
- Longitude – लोंगिट्यूड यानी की रेखासनष अंतर
- Latitude – लैटीट्यूड यानी की आक्षांश अंतर
- Time zone – टाइम जोन में5 डालें
- Ayanamsa – इस ऑप्शन में 5 astrologer यानी की ज्योतिषी के नाम होंगे आप उनमे से किसी को भी चुन सकते हैं |
- Chart Stye – अपनी मन पसंद का चार्ट टाइप सेलेक्ट कर लें
- अब आखिर में Get Janam Kundali par क्लिक करें | आपकी जन्म कुंडली कुछ ही सेकण्ड्स में तैयार हो जायेगी |
अब कुंडली देखने की सम्पूर्ण बुक आप नीचे पढ़ सकते है की कैसे पढ़ना है -