Skip to main content

अपने नाम और जन्म तारीख से जाने भविष्य…Bhavishya Jaane












किसी भी व्यक्ति के चेहरे को देखकर ये आसानी से बताया जा सकता है कि वो व्यवहार, आचार-विचार और कार्यक्षेत्र में कैसा है।

सिर की बनावट देखकर समझें ये बातें…

– जिन लोगों के सिर की लंबाई ज्यादा हो और चौड़ाई कम हो ऐसे लोग जीवन में सभी सुविधाएं प्राप्त करते हैं।
– जिस व्यक्ति का सिर आकार में मध्यम रहता है वे लोग पैसों के मामले में काफी भाग्यशाली रहते हैं।
– यदि किसी व्यक्ति का सिर अन्य लोगों की अपेक्षा अलग दिखता है, बड़ा और चौड़ा होता है वे लोग जीवन में काफी परेशानियां का सामना करते हैं।

बालों को देखकर जानें ये बातें

– जिस व्यक्ति के बाल काले और मुलायम और सुंदर होते हैं वे धनी होते हैं और सभी सुख-सुविधाएं प्राप्त करते हैं।
– जिन लोगों के बाल पतले होते हैं वे लोग अच्छे स्वभाव के लोग होते हैं।
– रूखे और सख्त बाल वाले लोग बहादुर होते हैं, लेकिन वे संकुचित मानसिकता वाले होते हैं।
– एकदम सूर्ख रंग के बाल वाले लोग गरीब और परेशान होते हैं। जबकि सुनहरे बाल वाले लोगों का जीवन स्तर मध्यम रहता है।

भौंहें देखकर जानिए ये बातें

– सुंदर और बारिक भौंहे वाले व्यक्ति धन संबंधी कार्यों में विशेष लाभ कमाने वाले होते हैं।
– जिन लोगों की दोनों भौंहे आपस में मिली हुई होती हैं वे अन्य लोगों की अपेक्षा अधिक चतुर और चालक होते हैं।
– यदि किसी व्यक्ति की भौंहों के बाल रूखे और बेजान दिखाई देते हैं वे लोग जीवन में धन की कमी का सामना करते हैं। इन का लोगों का व्यवहार काफी सख्त होता है।
– ऐसे लोगों को जीवन में पूर्ण ऐश्वर्य मिलता है, जिनकी भौंहें चौड़ी होती हैं और आपस में मिलती नहीं हैं।

आंखें देखकर जानिए ये बातें

– यदि किसी व्यक्ति की आंखें बिल्ली की आंखों के समान दिखाई देती हैं तो वह इंसान दुराचारी हो सकता है।
– जिन लोगों की आंखों में सूर्ख रंग के डोरे दिखाई देते हैं वे लोग जीवन में पूर्ण सुख-सुविधाएं प्राप्त करते हैं। यदि ऐसी आंखें किसी स्त्री की हों तो वह काफी अधिक धन लाभ अर्जित करती हैं।
– जिन लोगों की आंखों में हमेशा गुस्सा दिखाई देता है वे लोग बहादुर होते हैं और साहस के बल पर कार्य पूर्ण कर लेते हैं।

कान देखकर जानिए ये बातें

– जिन लोगों के कान सामान्य आकार से अधिक लंबे दिखाई देते हैं वे लोग लंबी उम्र जीते हैं और इन्हें काफी पैसा भी प्राप्त होता है।
– लंबे और पतले कान वाले लोग अच्छे स्वभाव वाले और समाज में मान-सम्मान प्राप्त करने वाले होते हैं।
– जिन लोगों के कान पर अधिक बाल दिखाई देते हैं वे मेहनत करते हैं लेकिन उचित फल प्राप्त नहीं कर पाते हैं।
– छोटे कान वाले लोगों का जीवन सामान्य होता है। यदि ये लोग अधिक मेहनत करते हैं तो सकारात्मक फल अवश्य प्राप्त होते हैं।

नाक देखकर जानिए ये बातें

– जिन लोगों की नाक ऊंची और बड़ी होती है वे भाग्यशाली होते हैं और जीवन में कई उपलब्धियां हासिल करते हैं।
– ऐसे लोग बहुत समझदार और किस्मत के धनी होते हैं, जिनकी नाक तोते की चोंच के समान होती हैं। ऐसी तीखी नाक वाले लोग दिमागी कार्य में पारंगत होते हैं।
– जिन लोगों की नाक छोटी सी दिखाई देती है वे लोग स्वभाव से अच्छे होते हैं। जबकि छोटी और मोटी नाक वाले लोगों को कम अक्ल होते हैं।

पलक देखिए और जानिए ये बातें

– यदि किसी व्यक्ति की पलक पर बाल बहुत कम हैं तो वह इंसान शौकिन मिजाज होता है। ऐसे लोग शान और शौकत में जीवन व्यतीत करते हैं।
– ऐसे लोग गरीब होते हैं जिन लोगों की पलक के बाल सख्त होते हैं। इन लोगों को जीवन में काफी परिश्रम करना पड़ता है, लेकिन सकारात्मक फल प्राप्त नहीं हो पाता है।






न्यूमरोलॉजी या अंक विद्या प्राचीन समय से चली आ रही है. भारत, चाइना, मिस्र और ग्रीस की सभ्यता में इस विद्या की बहुत मान्यता है. हर अंक में एक प्रकार की ऊर्जा होती है जो आपके जीवन की दिशा और दशा बतलाती है. जैसे अंजानी जगह पर जाने के लिए हम मैप्स का उपयोग करते हैं, वैसे ही अपने भविष्य की राह तय करने के लिए हम अंक विद्या का सहारा ले सकते हैं.

अंक विद्या से खुलेगा आपके नाम और बर्थडे में छुपा राज 


आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप अंक विद्या की सहायता से अपने भविष्य और भाग्य के बारे में जान सकते हैं.


सबसे पहले ये जानना ज़रूरी है कि आपका जीवन पथ अंक और भाग्य अंक क्या होता है.

जीवन पथ अंक सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि ये आपकी जन्म तिथि पर आधारित होता है. जीवन पथ अंक आपके चरित्र और स्वभाव के बारे में बताता है. ये आपकी भविष्य नीति को ढालने में सहायक सिद्ध हो सकता है. इसे जानने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों को पढ़ें.

स्टेप 1: अपनी जन्म तिथि के सारे अंकों को जोड़ें. अपने जन्म के साल को पूरा लिखें. यानि अगर आपके जन्म का साल है 85 तो उसे 1985 लिखें. एक उदाहरण देखते हैं...


अगर आपकी जन्मतिथि है 4 मई, 1986 तो इस तरह से जोड़ें...

4+5+1+9+8+6= 33

स्टेप 2: आपको अगर 2 डिजिट का अंक मिला है तो उसे तब तक जोड़ें, जब तक आपको 1 से 9 के बीच का अंक न मिल जाए. ऊपर दिए गए उदाहरण के अनुसार...


3+3= 6

आपका जीवन पथ अंक है- 6

अब पता करते हैं कि आपका भाग्य अंक क्या है. जहां जीवन पथ अंक आपके स्वभाव और चरित्र के बारे में बताता है, वहीं भाग्य अंक आपकी किस्मत और कौशल का ज्ञाता है. ये अंक आपको अपने करियर के बारे में जानने में मदद कर सकता है. अपने भाग्य अंक का पता लगाने के लिए नीचे दिए गए निर्देश पढ़ें.


स्टेप 1: ऊपर दिए गए चार्ट के अनुसार अपना पूरा नाम लिखें. हर अक्षर को एक अंक दिया हुआ है. उस अंक को पेपर पर अपने नाम के साथ लिखें और उन्हें साथ में जोड़ें. कुछ ऐसे...


नाम: Vikram Batra
Vikram- 4+9+2+9+1+5= 30, Batra- 2+1+2+9+1= 15

स्टेप 2: जीवन पथ अंक की तरह ही अगर आपको 2 डिजिट में अंक मिला है तो उसे जोड़ कर 1 से 9 के बीच ले आएं. ऊपर दिए गए उदाहरण को देखते हैं...


नाम: विक्रम बत्रा
विक्रम= 30, बत्रा= 15
3+0= 3, 1+5= 6

स्टेप 3: अब बचे 2 सिंगल डिजिट के अंकों को जोड़ें... 3+6= 9


आपका भाग्य अंक है- 9

तो चलिए अगर आपको अपना जीवन पथ अंक और भाग्य अंक पता चल गया है तो आगे बढ़ते हैं.


अब जानते हैं कि इन अंकों का अर्थ क्या है...

नंबर 1:


1 नंबर वाले अपने हिसाब से चीज़ें करना पसंद करते हैं. इस अंक के लोग आत्मप्रेरित और आत्मनिर्भर रहते हैं और इनमें नेतृत्व करने की क्षमता होती है. ये किसी का आदेश मानना नहीं पसंद करते हैं और अपने मन मुताबिक़ काम करते हैं.

टॉप 5 गुण:

* पथप्रदर्शक
* निर्भय
* प्रगतिशील
* आत्मप्रेरित
* दृढ़ संकल्पी

टॉप 5 चुनौतियां

* व्याकुल
* असहिष्णु 
* निरोधक
* प्रतिस्पर्धात्मक
* क्रोधी

करियर की राह- 1 नंबर वाले अच्छे व्यवसायी, मैनेजर, सुपरवाइज़र, टीम लीडर, डिज़ाइनर, इन्वेंटर, प्रॉपर्टी और रियल एस्टेट व्यवसायी बन सकते हैं.

नंबर 2:


2 नंबर वाले शांति के प्रचारक होते हैं. लोगों और जानवरों की मदद करना और पर्यावरण का ख़याल रखना इनकी आदत में शुमार होता है. कई लोग इनका फ़ायदा उठा लेते हैं, इसलिए ये अपने आप को पहले किसी परिस्थिति में रखते हैं.

टॉप 5 गुण:

* मिलनसार
* अंतर्ज्ञानी
* स्नेही
* मददगार
* समझदार

टॉप 5 चुनौतियां:

* उदासीन 
* अतिसंवेदनशील
* असुरक्षित
* ईर्ष्यालु
* अनिश्चित

करियर की राह: 2 नंबर वाले अच्छे उपदेशक, मध्यस्था करने वाले, दलाल, थेरेपिस्ट, हीलर, मेडिकल प्रोफेशनल, टीचर, असिस्टेंट, सेक्रेटरी और अकाउंटेंट बन सकते हैं.

नंबर 3:


नंबर 3 वाले जन्म से मनोरंजन करने वाले होते हैं. उनका सेंस ऑफ़ ह्यूमर अच्छा होता है और अपने आस-पास के लोगों को हमेशा रोमांचित रखते हैं. लेकिन उन्हें अपने शब्दों के चयन पर ध्यान देना बहुत ज़रूरी है. निंदा, गॉसिप और शिकायत की जगह वो लोगों को प्रोत्साहित कर सकते हैं.

टॉप 5 गुण:

* मज़ाकिया
* कल्पनाशील 
* रचनात्मक
* स्नेहशील
* आकर्षक

टॉप 5 चुनौतियां:

* चंचल
* आलोचनात्मक
* नाटकीय
* गप्पी 
* अभावग्रस्त

करियर की राह: 3 नंबर वाले अच्छे अभिनेता, आर्टिस्ट, लेखक, टीचर, स्पीकर, फ्लाइट अटेंडेंट, इंटीरियर डिज़ाइनर, शेफ़, मेक-अप स्टाइलिस्ट बन सकते हैं.

नंबर 4:


4 नंबर वाले कर्मठ होते हैं और अपने लक्ष्य की प्राप्ति को ले कर सजग होते हैं. किसी भी कार्य को वो पूरी कुशलता के साथ करते हैं, इसीलिए उन्हें संस्था का अमूल्य भाग माना जाता है. 4 नंबर वाले वैसे तो बहुत ही तर्कसंगत और भरोसेमंद होते हैं, लेकिन उन्हें थोड़ा सरल और हंसमुख होने की भी ज़रुरत है.

टॉप 5 गुण:

* कर्मठ
* व्यवस्थित
* स्थिर
* ज़िम्मेदार
* केंद्रित

टॉप 5 चुनौतियां:

* कठोर
* असहनशील
* निराशावादी
* अड़ियल
* संकीर्ण विचारों वाले

करियर की राह: 4 नंबर वाले कुशल सीईओ, मैनेजर, अकाउंटेंट, एडिटर, ऑडिटर, फाइनेंस प्रोफेशनल, बिल्डर, इंजीनियर, पुलिस अफ़सर और सर्वेयर बन सकते हैं.

नंबर 5:


5 नंबर वालों को आज़ादी बहुत ज़रूरी होती है. वो मस्तमौला होते हैं और जीवन में विविधता चाहते हैं. इनकी ज़िन्दगी में कभी बोरियत नहीं होती है. जीवन हर समय रोलर कोस्टर की तरह गुलाटियां लगाता रहता है. वो अलग-अलग व्यवसायों में अपनी किस्मत आज़माते हैं. वो चाहे जिस भी क्षेत्र में जाएं, लोगों से उनके संबंध अच्छे ही होते हैं.

टॉप 5 गुण:

चतुर
बहुआयामी
अनुकूलनशील
आकर्षक
कुशल संचारक

टॉप 5 चुनौतियां:

व्यसनकारी
नाटकीय
असहनशील
अस्थिर
परिवर्तनशील

करियर की राह: 5 नंबर वाले प्रोजेक्ट मैनेजर, इवेंट प्लानर, जांचकर्ता, रिपोर्टर, लेखक, टीचर, एडवाइज़र, कंसलटेंट, पत्रकार और पब्लिक स्पीकर बन सकते हैं.

नंबर 6:


6 नंबर वाले दूसरों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. किसी दोस्त का हाल-ऐ-दिल सुनना हो या परिवारजन की सेवा करनी हो, नंबर 6 वाले हमेशा आगे रहते हैं. लेकिन इन्हें अपने आप से ज़रुरत से ज़्यादा अपेक्षा होती है, जिसकी वजह से इन्हें ऐसा लगता है कि ये अधिक नहीं कर पा रहे हैं. इनकी दान की आदत के कारण लोग इनका फ़ायदा भी उठा लेते हैं.

टॉप 5 गुण:

* पालनकर्ता
* मददगार 
* दयालु
* स्नेही
* विश्वसनीय

टॉप 5 चुनौतियां:

* धौंस देने वाले
* आलोचनात्मक
* अड़चन डालने वाले
* पाखंडी 
* आदर्शवादी

करियर की राह: 6 नंबर वाले कुशल टीचर, थेरेपिस्ट, डिज़ाइनर, पर्सनल ट्रेनर, स्टाइलिस्ट और लाइफ़ कोच बन सकते हैं.

नंबर 7:


7 नंबर वाले समस्या को सुलझाने में निपुण होते हैं और ज़्यादा-से-ज़्यादा ज्ञान अर्जित करने में विश्वास रखते हैं. चाहे मनुष्य का बर्ताव समझना हो या फिर किसी मशीन के बारे में जानकारी जाननी हो या फिर सृष्टि की संरचना का बारे में पता करना हो, 7 नंबर वाले लोग सदा प्रश्नों के उत्तर जानने के आतुर रहते हैं. इन्हें अपनी एकान्तता प्रिय होती है. अध्यात्म और सांसारिक पहेलियों की खोज में जाना इनका जीवन लक्ष्य बन सकता है.

टॉप 5 गुण:

* बुद्धिजीवी
* अन्वेषक
* अंतर्ज्ञानी 
* विश्लेषणात्मक
* औद्योगिक

टॉप 5 चुनौतियां:

* असहनशील
* रहस्यात्मक
* स्वार्थी
* निराशावादी
* शक्की

करियर की राह: 7 नंबर वाले शानदार मनोरोग चिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, रिपोर्टर, इन्वेस्टिगेटर, टीचर, साइंटिस्ट, तकनीशियन, फिलॉसफ़र, कंसलटेंट, कंप्यूटर प्रोग्रामर, आध्यात्मिक गुरु बन सकते हैं.

नंबर 8:


8 नंबर वाले खुद का व्यवसाय करने में विश्वास रखते हैं और धन-संपत्ति कैसे कमानी है, उस पर ख़ासा ध्यान देते हैं. इनकी सकारात्मक सोच की वजह से ये अपने लक्ष्य तक पहुंच कर ही दम लेते हैं.

टॉप 5 गुण:

* व्यवस्थित
* आत्मप्रेरित
* दृढ़ संकल्पी
* ओजस्वी
* कर्मठ

टॉप 5 चुनौतियां:

* तानाशाह
* भयभीत करते वाले
* सतही
* चालाक
* धन के पीछे भागना

करियर की राह: 8 नंबर वाले कुशल व्यवसायी, सीईओ, सुपरवाइज़र, वकील, मैनेजर, बैंकिंग और फाइनेंस प्रोफेशनल, प्रोजेक्ट मैनेजर बन सकते हैं.

नंबर 9:


9 नंबर वाले दयावान, नम्र और उदार होते हैं. दूसरों की सेवा करने की भावना इनमें होती है. जीवन में इन्हें कई विविध प्रकार के अनुभव देखने को मिलते हैं और हर तरह के लोगों से इनका वास्ता पड़ता है. ये लोग और अनुभव इन्हें सहनशीलता, धीरज और ज्ञान का पाठ पढ़ाते हैं.

टॉप 5 गुण:

* संवेदी
* उदार
* जोशीले
* खुली सोच के धनि
* दयालु

टॉप 5 चुनौतियां:

* निर्मम
* प्रतिशोधी 
* रक्षात्मक
* नाटकीय
* आक्रामक

करियर की राह: 9 नंबर वाले कुशल टीचर, सोशल वर्कर, थेरेपिस्ट, नेता, एक्टिविस्ट, वकील, एक्टर, संगीतकार, फोटोग्राफ़र, डिज़ाइनर, पर्सनल ट्रेनर और फिटनेस ट्रेनर बन सकते हैं.


App Popular Posts

गर्भ में लड़का है या लड़की जाने

हेल्लो दोस्तों आज मैं आपके साथ एक ऐसा टॉपिक शेयर करने जा रहा हू जो बहुत ही सेंसिटिव टॉपिक है. दोस्तों मैं लिंग परिक्षण के बहुत ज्यादा खिलाफ हू लेकिन ये कुछ ऐसे तरीके है जिनमें हम लिंग या भूर्ण की जांच नहीं करते है बस अनुमान लगाते है और अनुमान 95% सही होता है और ये तरीके हमारे वेदों और विद्वानों ने बताएं है. आज आप पढेंगे - लड़का होगा या लड़की कैसे जाने गर्भवती महिला जानें पेट में लड़का है या लड़की खुद जानें, लड़का होगा या लड़की गर्भ में लिंग (लड़का या लड़की) होने के लक्षण ये कहानी पढ़कर आप भी Apple जैसे कंपनी बना सकते है 20 ज़बरदस्त Science Facts जिन्हें लोग समझते हैं झूठ जिंदगी बदल देने वाले महान लोगों के विचार 1. चीनी विधा ये तो हुई भारतीय मान्यताओं की बात, आज हम आपको चीनी पद्धति के अनुसार गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग किस प्रकार जांच जाता है, इसके बारे में बताएंगे। तो चलिए जानते हैं अनोखी चीनी विधा को। 2. चीनी कैलेंडर - लड़का या लड़की माना जाता है चीनी कैलेंडर के अनुसार बच्चे के लिंग की जांच करने की विधा सबसे पुरानी विधाओं में से ...

App Content

क्यों बचें Facebook से ? 7 reasons कैसे डालें सुबह जल्दी उठने की आदत करोड़पति बनना है तो नौकरी छोडिये ! कैसे सीखें अंग्रेजी बोलना ? 12 Ideas 7 Habits जो बना सकती हैं आपको Super Successful निराशा से निकलने और खुद को motivate करने के 16 तरीके जेल से निकलना है तो सुरंग बनाइये! खुश रहने वाले लोगों की 7 आदतें Self-confidence बढाने के 10 प्रैक्टिकल तरीके 5 चीजें जो आपको नहीं करनी चाहिए और क्यों? तीन कहानियाँ- जो बदल सकती हैं आपकी ज़िन्दगी ! चेहरे के अनचाहे बालो को हटाने के घरेलू नुस्खे भूलकर कर भी एंड्राइड फ़ोन में पोर्न मत देखना है चेहरे के अनचाहे बालो को हटाने के घरेलू नुस्खे गर्भ में लड़का है या लड़की जाने श्वेत प्रदर का इलाज और लक्षण हर बिमारी ठीक करने के महिलाओं/लड़कियों के योग और प्राणायाम गर्भकाल के सभी रोग अब यहां ऐसे हो सकती है किन्नरों की शादी.. औरत के कुछ ऐसे अंग जिनमे बसता है, उनके पति का भविष्य कपल्स को फेसबुक पर कभी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां इन लक्षणों से समझ जाएं कि वह पक्का शराबी है वास्तुशास्त्र को मानते हो...