Face hair removal tips in Hindi - चेहरे के अनचाहे बालों को
How To Remove Unwanted Hair From Face In Hindi
पपीते का प्रयोग चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए
पपीता अनेक रोगो का इलाज है. इसका उपयोग करने से चेहरे के अनचाहे बालो को भो समाप्त किया जा सकता है. चेहरे के अनचाहे बालो को हटाने के लिए कच्चे पपीते को काटकर पीस ले. पिसे हुए पपीते में से 2 चम्मच पपीते का पेस्ट निकाल ले. इस पेस्ट में आधा चम्मच हल्दी मिला दे. अब इस पेस्ट से 15 मिनट तक चेहरे की मसाज करे. 15 मिनट बाद चेहरे को धो दे. हप्ते में दो बार इस पेस्ट को चेहरे पर लगाये. अनचाहे बाल खत्म होने लगेंगे.
शुगर और निम्बू का मिश्रण हटाए चेहरे के अनवांटेड हेयर
शुगर और निम्बू के मिश्रण से आप अपने चेहरे के अनचाहे बालो को आसानी से हटा सकते है. एक कटोरी में 2 चम्मच शुगर, 2 चम्मच निम्बू का रस और 10 चम्मच पानी की मिला ले. इस मिश्रण को चेहरे के अनचाहे बालो पर ही लगाये. 20 मिनट तक इस मिश्रण को चेहरे पर लगा रहने दे. 20 मिनट के बाद चेहरे को ठन्डे पानी से धो दे. इस विधि का प्रयोग सप्ताह में 3 बार जरूर करे. चेहरे के अनचाहे बाल खत्म होने लगेंगे.
बेसन का प्रयोग करें चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए
बेसन चेहरे की अनेक समस्याओं से लड़ने में सहायक है. चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच बेसन डाले और चुटकी भर हल्दी मिला दे. इसमें थोड़ा पानी डालकर इसका उबटन तैयार कर ले. अब इस उबटन को चेहरे में लगाये और सूखने दे. सूखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से साफ करे. चेहरे के अनचाहे बाल कम होंगे, और चेहरा मुलायम बना रहेगा.
चेहरे के बालों को हटाने के लिए पुदीने का प्रयोग
पुदीने का सेवन हमारे शरीर के लिए बहुत लाभदायक होता है. पोदीने में बहुत से पोष्टिक गुण पाये जाते है. रोजाना 5 से 6 पुदीने की पत्तियो की चाय पीने से अनचाहे बालों से छुटकारा मिलता है.
मक्का के आटे का प्रयोग चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए
2 चम्मच मक्का का आटा लें और इसे एक चम्मच चीनी और एक अंडे की सफेदी के डालकर मिक्स कर लें. इन सबको अच्छे से मिलाएं और इस पेस्ट को अनचाहे बालों पर लगा दे. कुछ देर रखने के बाद साफ़ पानी से चेहरे को धो दे. यह मिश्रण एक एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है और आपके चेहरे से मृत कोशिकाओं को निकालने में सहायता करता है तथा चेहरे के अनचाहे बलों को भी नष्ट करता है.
अनचाहे बालों को हटाने के लिए हल्दी का प्रयोग
हल्दी कई रोगों का इलाज है तथा इससे शरीर कि रंगत भी निखरती है. थोड़ी हल्दी लेकर इसका लेप बन लें. इस लेप को चेहरे पर रोज पांच से दस मिनट तक लगा रहने दें फिर साफ़ पानी से चेहरे को धो दें. हल्दी के लेप से चेहरे पर बाल नहीं होते और त्वचा की रंगत निखरती है.
अनचाहे बालों को हटाने के लिए बेसन और दही का उपयोग
बेसन तथा दही अनेक रोगों से लड़ने में सहायक होते है. बेसन और दही एक साथ डालकर इसका पेस्ट बन लीजिए. अब इस पेस्ट को अनचाहे बालों पर लगाएं. कुछ देर लगा रहने के बाद धीरे-धीरे रगड़ कर निकाल दें, उसके बाद चेहरा साफ़ पानी से धो लें। प्रतिदिन यह कार्यों करने से अनचाहे बाल धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगे और चेहरे पर रंगत आने लगेगी.
अनचाहे बालों को हटाने के लिए कार्न फ्लोर का प्रयोग
कार्न फ्लोर अनचाहे बालों को हटाने में बहुत सहायक होता है. इसका स्क्रब बनाने के लिए एक बाउल में 1 अंडे का सफेद भाग, थोड़ी सी चीनी और कार्न फ्लोर को अच्छी तरह मिला लें और इसका स्क्रब तैयार कर लें. अब इस स्क्रब को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट तक मसाज करे. फिर सूखने के लिए छोड़ दें, और सूखने के बाद चेहरे को पानी से धो लीजिये. यह प्रक्रिया हफ्ते में तीन बार करें. इससे अनचाहे बालों को समाप्त करने में मदद मिलती है.
how to remove unwanted hair from body in hindi
Home Remedies For Facial Hair
चीनी का प्रयोग करें अनचाहे बालों को हटाने के लिए
चीनी हमारे शरीर से मृत त्वचा को हटाकर अनचाहे बालों को निकलने में हमारी मदद करती है. इसका प्रयोग करने के लिए अपने चेहरे को गिला करे और उस पर चीनी रगडिये. ये प्रक्रिया हफ्ते में दो कम से कम दो बार अवश्य करे. ऐसा करने से धीरे-धीरे अनचाहे बाल कम होने लगेंगे.
अनचाहे बाल हटाने के लिए आवश्यक सामग्री.
100 ग्राम चने की दाल
100 ग्राम मसूर की दाल
250 ग्राम हल्दी
अनचाहे बाल हटाने के लिए पेस्ट बनाने की विधि.
बताई गयी सामग्री चने की दाल, मसूर की दाल और हल्दी तीनो को अच्छे से कूट पीसकर पाउडर कर लीजिये और मिला कर एक कांच की शीशी में रख लीजिये. और इस सामग्री को गाय के दूध के साथ प्रयोग करना है. अगर गाय का दूध ना मिले तो फिर भैंस का दूध भी चल सकता है. आजकल अमूल वालों ने गाय का दूध भी निकाला है. आप वो इस्तेमाल कर सकते हैं.
प्रतिदिन नहाने से आधा घंटे पहले इस सामग्री का एक चम्मच से दो चम्मच ज़रूरत अनुसार ले कर इसमें थोडा दूध मिला कर पेस्ट तैयार करें. और इस पेस्ट को अनचाहे बालों पर लगायें और हलके हाथों से मसाज करें. और ऐसा ही रात को सोते समय करें. ये करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह पानी से धुलाई कर लीजियेगा.
इसका रिजल्ट आपको पहले दिन नहीं मिलेगा. पहले चेहरे के बाल हलके होना शुरू होंगे. और फिर धीरे धीरे इसके इस्तेमाल से चेहरे के अनचाहे बाल हटने शुरू हो जायेंगे.
इस प्रयोग में विशेष सावधानी.
ये प्रयोग करते समय बाबा रामदेव वाला दोनों अँगुलियों के नाखून रगड़ने वाला बाल घने करने वाला प्रयोग नहीं करना है.