Skip to main content

स्मरण शक्ति को कैसे बढाये

अपने दिमाग की कसरत करे / Smaran Shakti Badhane Ke Upay
समय के साथ-साथ आप भी युवावस्था में आते हो, इस समय आपका दिमाग भी पूरी तरह विकसित हो चूका होता है, जिसे आप आसानी से कभी-कभी किसी भी दिशा में परिवर्तित कर सकते हो. युवावस्था में आप अपने दिमाग की सहायता से बहोत सी मुसीबतों को भी हल कर सकते हो, जिसमे पारिवारिक समस्याए भी शामिल है. युवावस्था में आप किसी भी काम को अपने दिमाग की सहायता से कम से कम समय में कर सकते हो. लेकिन यदि आप अपने दिमाग को हमेशा अच्छे रास्ते पर भी चलाते रहोगे तो आपका दिमाग कभी विकसित नही होगा, अपने दिमाग को काम करते समय थोड़ी कसरत करने दे. कोई भी काम करना हो उसे शारीरिक रूप से करने की बजाये मानसिक रूप से कीजिये, यही आपकी स्मरण शक्ति को बढ़ाने में सहायक होगा.
जितना ज्यादा आपका दिमाग काम करेगा उतना ही ज्यादा वह विकसित होगा. क्योकि जितने ज्यादा आप काम करोगे उतने कामो की जानकारि आपकी याद रखनी पड़ेगी और इससे आपके दिमाग को चालना मिलती रहेगी, और वह हमेशा सक्रीय रहेगा. स्मरण शक्ति को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका अपने दैनिक कामो को छोड़कर नए रास्ते पर जाने में है. क्योकि ऐसा करने से आप ज्यादा से ज्यादा अपने दिमाग का उपयोग करोगे.
स्मरण शक्ति बढ़ाने के मुख्य तत्व / Smaran Shakti Kaise Badhaye
ये आपके दिमाग को कुछ नया सिखाने के लिये प्रेरित करेगा.ये कोई मायने नहीं रखता की आप कौनसा काम कर रहे हो, और उस काम में कितने दिमाग की जरुरत है, यदि आप पहले से किसी काम को अच्छे से कर रहे हो तो उस काम को बार-बार करते रहने से आपका दिमाग विकसित नही होगा. स्मरण शक्ति को विकसित करने के लिये आपको ऐसे काम करने होंगे जिसे आपने इस से पहले नहीं किया हो, या जिन कामो को आप नही जानते हो. अपनी स्मरण शक्ति को बढ़ाने के लिये आपको हमेशा सीखते रहने की जरुरत है.
ऐसे कामो को करना निश्चित ही आपके लिये चुनौतीपूर्ण हो सकता है. क्योकि ऐसा काम जो आपने इससे पहले कभी नही किया हो वह आपसे ज्यादा से ज्यादा दिमाग की मांग करता है. उदाहरण : कभी संगीत न बजाने वाले इंसान को एक दिन अचानक संगीत बजाने लगाना. ऐसा करने से इंसान के दिमाग को गतिशील रूप से चालना मिलती है.
स्मरण शक्ति बढ़ाने के साथ-साथ आप अपनी योग्यता को भी बढ़ा सकते हो. ऐसे कामो को चुने जो शुरू में आपको आसान लगे लेकिन उन कामो को करते रहने से आपको योग्यता बढे. अपनी योग्यताओ को हमेशा बढ़ाने की कोशिश करे. ये भी आपकी स्मरण शक्ति को बढ़ाने में सहायक होगा.
जब आपके द्वारा लिया गया मुश्किल काम आपको कुछ समय के बाद यदि आसान लगे तो समझ जाइये की अब समय हो गया है की आपको और मुश्किल कामो को खोजना चाहिये.
ये निश्चित ही आपके लिये एक पुरस्कार जैसा होगा. ये पुरस्कार आपके दिमाग को आगे बढ़ने में सहायक होगा. जितने ज्यादा आप अपने कामो में व्यस्त रहोगे उतना ज्यादा आपका दिमाग विकसित होगा और आपकी स्मरण शक्ति बढ़ेगी. जितना सही ढंग से आप अपने काम को खत्म करोगे उतना ही आपका दिमाग परिपूर्ण होगा. इसीलिये चुनौतियों को अपनाते रहिये और अपने दिमाग को चालना देते रहिये.
हमेशा जो आप पहले से कर ही रहे हो वह करने की बजाये कुछ नया करने की सोचे. जैसे गिटार बजाना सीखना, कविताये बनाना, चेस खेलना, दूसरी भाषाओ को बोलना, डांस करना इत्यादि. ऐसे बहोत से कामो को करने से आपकी स्मरण शक्ति बढ़ेगी और आप तेज़ी से सफल होते जाओगे.
समय के साथ-साथ दुनिया भी तेजी से बदल रही है, इस बदलती दुनिया में टिके रहने के लिए जरुरी है की आप शारीरिक और मानसिक दोनों ही रूप से मजबुत हो. ये कहना गलत होगा की उम्र के साथ आपकी स्मरण शक्ति भी कम होते जाती है. आपको बहाने बनाने की बजाये अपनी स्मरण शक्ति को बढ़ाने के उपाय ढुंढने चाहिए.

App Popular Posts

गर्भ में लड़का है या लड़की जाने

हेल्लो दोस्तों आज मैं आपके साथ एक ऐसा टॉपिक शेयर करने जा रहा हू जो बहुत ही सेंसिटिव टॉपिक है. दोस्तों मैं लिंग परिक्षण के बहुत ज्यादा खिलाफ हू लेकिन ये कुछ ऐसे तरीके है जिनमें हम लिंग या भूर्ण की जांच नहीं करते है बस अनुमान लगाते है और अनुमान 95% सही होता है और ये तरीके हमारे वेदों और विद्वानों ने बताएं है. आज आप पढेंगे - लड़का होगा या लड़की कैसे जाने गर्भवती महिला जानें पेट में लड़का है या लड़की खुद जानें, लड़का होगा या लड़की गर्भ में लिंग (लड़का या लड़की) होने के लक्षण ये कहानी पढ़कर आप भी Apple जैसे कंपनी बना सकते है 20 ज़बरदस्त Science Facts जिन्हें लोग समझते हैं झूठ जिंदगी बदल देने वाले महान लोगों के विचार 1. चीनी विधा ये तो हुई भारतीय मान्यताओं की बात, आज हम आपको चीनी पद्धति के अनुसार गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग किस प्रकार जांच जाता है, इसके बारे में बताएंगे। तो चलिए जानते हैं अनोखी चीनी विधा को। 2. चीनी कैलेंडर - लड़का या लड़की माना जाता है चीनी कैलेंडर के अनुसार बच्चे के लिंग की जांच करने की विधा सबसे पुरानी विधाओं में से ...

App Content

क्यों बचें Facebook से ? 7 reasons कैसे डालें सुबह जल्दी उठने की आदत करोड़पति बनना है तो नौकरी छोडिये ! कैसे सीखें अंग्रेजी बोलना ? 12 Ideas 7 Habits जो बना सकती हैं आपको Super Successful निराशा से निकलने और खुद को motivate करने के 16 तरीके जेल से निकलना है तो सुरंग बनाइये! खुश रहने वाले लोगों की 7 आदतें Self-confidence बढाने के 10 प्रैक्टिकल तरीके 5 चीजें जो आपको नहीं करनी चाहिए और क्यों? तीन कहानियाँ- जो बदल सकती हैं आपकी ज़िन्दगी ! चेहरे के अनचाहे बालो को हटाने के घरेलू नुस्खे भूलकर कर भी एंड्राइड फ़ोन में पोर्न मत देखना है चेहरे के अनचाहे बालो को हटाने के घरेलू नुस्खे गर्भ में लड़का है या लड़की जाने श्वेत प्रदर का इलाज और लक्षण हर बिमारी ठीक करने के महिलाओं/लड़कियों के योग और प्राणायाम गर्भकाल के सभी रोग अब यहां ऐसे हो सकती है किन्नरों की शादी.. औरत के कुछ ऐसे अंग जिनमे बसता है, उनके पति का भविष्य कपल्स को फेसबुक पर कभी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां इन लक्षणों से समझ जाएं कि वह पक्का शराबी है वास्तुशास्त्र को मानते हो...

अपने नाम और जन्म तारीख से जाने भविष्य…Bhavishya Jaane

जाने महाभारत के वे 5 प्रमुख श्राप, जिनका प्रभाव आज भी बना हुआ है ! माँ लक्ष्मी करती है धन की वर्षा, यदि आपके पर्स में होंगी ये 9 चीजे ! कुछ चीज़ों को घर से तुरंत हटा दे, वरना होगा नुक्सान 4 गलतियाँ, यदि इन्हें किया शाम के समय, तो कोई नहीं बचा सकता आपको विनाश से भूलकर कर भी एंड्राइड फ़ोन में पोर्न मत देखना है किसी भी व्यक्ति के चेहरे को देखकर ये आसानी से बताया जा सकता है कि वो व्यवहार, आचार-विचार और कार्यक्षेत्र में कैसा है। सिर की बनावट देखकर समझें ये बातें… – जिन लोगों के सिर की लंबाई ज्यादा हो और चौड़ाई कम हो ऐसे लोग जीवन में सभी सुविधाएं प्राप्त करते हैं। – जिस व्यक्ति का सिर आकार में मध्यम रहता है वे लोग पैसों के मामले में काफी भाग्यशाली रहते हैं। – यदि किसी व्यक्ति का सिर अन्य लोगों की अपेक्षा अलग दिखता है, बड़ा और चौड़ा होता है वे लोग जीवन में काफी परेशानियां का सामना करते हैं। बालों को देखकर जानें ये बातें – जिस व्यक्ति के बाल काले और मुलायम और सुंदर होते हैं वे धनी होते हैं और सभी सुख-सुविधाएं प्राप्त करते हैं। – जिन लोगों के बाल पतले होते हैं वे लो...